Pulwama हमले में शामिल Jaish E Mohammed Commander Sajjad Khan Old Delhi से गिरफ्तार |वनइंडिया हिंदी

2019-03-22 32

Jaish E Mohammed Commander Sajjad Khan is a close associate of Pulwama attack Mastermind Mudassir Ahmed Khan. Sajjad Khan was nabbed from the Red Fort Area, where he had been masquerading as a shawl seller. It is confirmed by Delhi Police Officials. He was sent to Delhi to plan major attack in the capital of the country.


पुलवामा हमले में शामिल जैश ए मोहम्मद आतंकी सज्जाद खान को पुरानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । बता दें कि पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदास्सिर से ये संपर्क में था और सज्जाद के दो भाई भी जैश के ही आतंकी थे । इन सभी ने सेना के एनकाउंटर में दम तोड़ दिया तो वहीं सज्जाद पुरानी दिल्ली में व्यापारी बनकर आया था । सज्जाद को जैश सरगना ने स्लीपर सेल बनाने के लिए और दिल्ली में बड़ा हमला कराने के लिए भेजा था ।
#Pulwamaattack #Sajjadkhan #Jaishemohammed